दुर्ग को मिली नई खेल सौगात: अत्याधुनिक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ

दुर्ग में करीब 144.78 लाख रुपये की लागत से तैयार अत्याधुनिक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट अब खिलाड़ियों के लिए खुल गया है। रविशंकर स्टेडियम के पास बने इस आधुनिक खेल परिसर का लोकार्पण स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया और इसे युवाओं के सपनों का नया केंद्र बताया।
मंत्री ने कहा कि यह सुविधा युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म देगी। रात्रि अभ्यास, उन्नत तकनीक और सुरक्षित माहौल—अब खिलाड़ियों को हर सुविधा यहां उपलब्ध होगी।
लोकार्पण के बाद मंत्री गजेन्द्र यादव और कलेक्टर अभिजीत सिंह ने खुद रैकेट थामकर बैडमिंटन का आनंद लिया। दोनों को कोर्ट की आधुनिक सुविधाओं का अनुभव लेते देख खिलाड़ी और दर्शक काफी उत्साहित नजर आए।
कार्यक्रम में महापौर अलका बाघमार, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, जनप्रतिनिधि, बैडमिंटन ग्रुप के सदस्य और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।



