मध्यप्रदेशइंदौरभोपाल
मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू, फिर भी रफ्तार कम नहीं हुई, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक माह टली

मध्य प्रदेश में भी कोरोना से हालत बहुत बिगड़ गए हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 1,611 नए केस आए और 6 संक्रमितों ने जान गंवाई। भोपाल में 1,497 मरीज मिले और 4 मौतें हुईं। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही कोरोना कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। अब तक प्रदेश के 52 में से 23 जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। हालांकि, इस बार इसे कोरोना कर्फ्यू कहा जा रहा है। मंगलवार शाम डिंडौरी, धार, होशंगाबाद, ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाए एक माह टाल दी गई। यह परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होना थी, जो जून में होगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें – क्या पूरे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा ?