बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़रायपुर
धान के साथ ही कपास की खेती में भी छत्तीसगढ़ बन रहा है सिरमौ, 5 साल में तीन गुना बढ़ा उत्पादन

रायपुर: धान के कटोरा कहा जाने वाला छत्तीसगढ़ अब दूसरी फसलों में भी उत्पादन बढ़ा रहा है. दूसरी फसलों में भी छत्तीसगढ़ के किसान अपना योगदान दे रहे हैं. इन दिनों रायपुर जिले समेत बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव में बड़े पैमाने पर कपास (पोनी) की खेती हो रही है। इन जिलों के करीब 500 किसान 13 हजार एकड़ से ज्यादा के दायरे में कपास की खेती कर रहे हैं, यहां के रुई मिलिंग होकर गुजरात व हरियाणा समेत अन्य राज्यों के टैक्सटाइल इंडस्ट्री में जाते हैं, जहां इसका धागा बनाया जाता है।