फेयरवेल की मस्ती सड़क पर भारी! कोरबा में चलती स्कॉर्पियो से स्टंट करते दिखे स्टूडेंट्स

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्कूल स्टूडेंट्स की लापरवाही का एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट्स तीन ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार होकर चलती गाड़ी से स्टंट कर रहे हैं। कोई कार की खिड़की से बाहर निकलकर रील बना रहा है, तो कोई चलते वाहन में सेल्फी लेता नजर आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान कुछ छात्राएं भी खिड़कियों से बाहर निकलकर पोज देती दिखाई दीं।
बताया जा रहा है कि यह मामला बालको क्षेत्र का है और वीडियो जनवरी 2026 में आयोजित फेयरवेल पार्टी का है। टीपी नगर स्थित महाराजा होटल में स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी रखी गई थी, जहां वे तीन स्कॉर्पियो वाहनों में पहुंचे। होटल पहुंचने से पहले ही उन्होंने सड़क पर स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाए और पार्टी के बाद भी इन्हीं गाड़ियों से घूमने निकल गए।
बाद में पंजाबी गाने के साथ इन वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान शुरू कर दी है और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
बाल कल्याण समिति ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने कहा कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना और इस तरह के स्टंट बेहद खतरनाक हैं, जिनसे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
वहीं, कोरबा CSP प्रतीक चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो के आधार पर सभी जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है और सड़क सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
इस मामले ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणियों को याद दिला दिया है। हाईकोर्ट पहले ही सार्वजनिक सड़कों पर स्टंटबाजी, बर्थडे और सेलिब्रेशन के नाम पर नियम तोड़ने वालों को कड़ी सजा देने की चेतावनी दे चुका है। कोर्ट का साफ कहना है कि ऐसे मामलों में सख्ती जरूरी है, ताकि आम नागरिकों की जान खतरे में न पड़े और युवाओं के लिए यह एक सबक बने।




