Uncategorized
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह- किसान आंदोलन के पीछे कांग्रेस, बीजेपी को भरोसा- बंगाल, असम में जीतेंगे चुनाव
नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर बीते करीब तीन महीने से किसानों का जमावड़ा है, इस बीच केंद्र सरकार और बीजेपी लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि ये कानून किसानों के हित में हैं। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस मसले पर बात की है।
बीजेपी के उपाध्यक्ष रमन सिंह ने किसानों के आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया और यह भी कहा कि देशभर के किसान इन कानूनों से खुश हैं और देश के विभिन्न हिस्सों में लोग इसका स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि विधानसभा चुनावों पर इसका कोई असर नहीं होगा और पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन सियासी पंडितों को चौंकाने वाला होगा।