देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
23 जुलाई से शुरू होंगी अमेरिका-भारत के बीच उड़ानें, अमेरिकी एयरलाइंस को भारत ने दी मंजूरी

वाशिंगटन। 23 जुलाई से अमेरिका-भारत बाजार में अपनी यात्री सेवाएं फिर से शुरू करने जा रही है, इसके लिए भारत सरकार ने अमेरिकी एयरलाइंस कंपनियों को मंजूरी दे दी है। भारत सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया था। यूएस ट्रासंपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को दोबारा इसकी इजाजत मिलने की जानकारी दी।
आपको बता दें कि जून में यूएस ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने भारत की वंदे भारत मिशन योजना की निंदा करते हुए उसे अनुचित और भेदभाव पूर्ण बताया था। ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट ने धमकी दी थी कि वह अपने उस आदेश को वापस ले रहा है, जिसमें एयर इंडिया को अमेरिका में फंसे अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए यात्री विमान सेवा परिचालन को मंजूरी दी गई थी।