तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 4 छात्रों की मौत
बालौदाबाजार
जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 4 छात्रों की मौके पर मौत हो गई है. घटना बीती रात गिधौरी रायपुर मार्ग में पड़ने वाले डोंगरीडीह के पास हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सभी मृतकों की उम्र 18 से 20 साल की बताई जा रही है और सभी मृतक एक ही गांव डोंगरा गाँव के रहने वाले हैं. अज्ञात वाहन की चपेट नें आने से यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र 10 वी और 11वी के थे.
हादसे में मरने वालों में रेमन दास, देवब्रत यादव, प्रह्लाद, योगेंद्र शामिल है. फिलहाल लवन चौकी और थाना कसडोल दोनों पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बाद से गांव मातम पसरा हुआ है. एक ही गांव के चार जिंदगियां खत्म हो गई है.