खैरागढ़ में दिसंबर से श्रमिकों के लिए निःशुल्क मोबाइल कैंप शुरू

खैरागढ़ जिले में श्रमिकों को योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश्य से श्रम विभाग दिसंबर माह में निःशुल्क मोबाइल कैंप शिविर लगाने जा रहा है। इन शिविरों में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल तथा असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल की विभिन्न योजनाओं का पंजीयन, नवीनीकरण और आवेदन पूरी तरह निःशुल्क किए जाएंगे।
निर्माण कार्यों और अन्य प्रतिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिक अपने जरूरी दस्तावेज—आधार कार्ड, बैंक विवरण, राशन कार्ड और मोबाइल—साथ लेकर शिविरों में पहुंचकर लाभ ले सकेंगे।
दिसंबर महीने में खैरागढ़ व छुईखदान विकासखंड के कुल 09 ग्राम पंचायतों में ये शिविर अलग-अलग तिथियों पर आयोजित होंगे।
खैरागढ़ विकासखंड में 04 दिसंबर को गातापार कला, 11 दिसंबर को घोंघेडबरी, 19 दिसंबर को देवरी और 26 दिसंबर को प्रकाशपुर में कैंप लगेंगे।
छुईखदान विकासखंड में 02 दिसंबर को जगमडवा, 09 दिसंबर को झुरानदी, 16 दिसंबर को पैलीमेटा, 23 दिसंबर को जीराटोला और 30 दिसंबर को जंगलपुर में कैंप आयोजित किए जाएंगे।




