गौतम गंभीर की कुर्सी सुरक्षित, BCCI ने हटाने की खबरों को किया खारिज

दक्षिण अफ्रीका में मिली शर्मनाक 0-2 टेस्ट सीरीज़ हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी पर मंडराते बादल अब छंटते दिखाई दे रहे हैं। BCCI ने स्पष्ट कर दिया है कि न गंभीर को हटाने की कोई योजना है और न ही उनकी भूमिका में किसी तरह का बदलाव होने वाला है।
हाल के दिनों में खबरें तेज थीं कि वीवीएस लक्ष्मण को रेड-बॉल कोच बनाने की तैयारी चल रही है, लेकिन बोर्ड ने ऐसी सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया। सूत्रों का कहना है कि बोर्ड गंभीर पर पूरा भरोसा रखता है। टेस्ट टीम ट्रांज़िशन के दौर से गुजर रही है, ऐसे में गंभीर को पूरा समय और समर्थन दिया जाएगा। उनका कार्यकाल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक सुरक्षित रहेगा।
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ कहा कि गंभीर टीम को नए सिरे से खड़ा करने में जुटे हैं और इस वजह से उनकी भूमिका पर सवाल उठाना तर्कसंगत नहीं है। दक्षिण अफ्रीका की व्हाइट-बॉल सीरीज़ के बाद होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में चयनकर्ता और मैनेजमेंट मिलकर टेस्ट टीम के रोडमैप पर चर्चा करेंगे—ट्रांज़िशन, बदलावों और अगले एक साल की रणनीति पर फोकस रहेगा।
सूत्रों के मुताबिक, गंभीर से यह भी पूछा जाएगा कि टेस्ट टीम को बेहतर बनाने के लिए किन सुधारों की आवश्यकता है। घरेलू टेस्ट सीरीज़ में लगातार हार के बाद आलोचना तेज हुई थी, लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर खुले तौर पर गंभीर के समर्थन में सामने आए। उन्होंने कहा कि हार का पूरा दोष कोच पर डालना गलत परंपरा है—क्योंकि प्रदर्शन मैदान पर खिलाड़ियों का ही होता है।
गावस्कर ने दो टूक कहा कि जीत के समय कोच को लाइफटाइम कॉन्ट्रैक्ट देने की बात नहीं होती, तो हार के बाद उन्हें बलि का बकरा क्यों बनाया जाए?
कुल मिलाकर, बोर्ड गंभीर के साथ खड़ा है और टेस्ट टीम को स्थिर ट्रांज़िशन की ओर ले जाने पर फोकस करेगा।




