अभिषेक शर्मा ने धोनी की टीम का धागा खोलकर रख दिया
खेल। आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने 5 अप्रैल को हुए मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का धागा खोलकर रख दिया। महज एक ओवर में अभिषेक ने 4,6,6,6,4 रनों की बारिश कर डाली और कुल 27 रन जड़ दिए। धोनी की टीम इसी ओवर में मार खाने के बाद बैकफुट पर आ गई, इसके बाद उसे मैच में संभलने का मौका ही नहीं मिला। इस मुकाबले में चेन्नई को 6 विकेट से हार मिली, जो उसकी लगातार दूसरी हार रही। खास बात यह है कि एक ओवर में चेन्नई के खिलाफ 27 रन जड़ने वाले अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह के शागिर्द हैं । बता दें कि युवराज सिंग ने अभिषेक को ट्रेनिंग दी है, वह अक्सर सोशल मीडिया पर युवराज सिंह के साथ नजर आते हैं। युवराज ने इसके बाद एक पोस्ट भी, एक्स पर शेयर किया, इसमें उन्होंने लिखा मैं तुम्हारे साथ हूं फिर से अच्छा खेला, लेकिन खराब शॉट के कारण आउट हो गए । अभिषेक अपनी धुआंधार पारी की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।