गाजी हैदर कश्मीर में बना हिजबुल का नया कमांडर, सेना बोली ऐसे कई ‘गाजी’ आए और गए

जम्मू-कश्मीर, आतंक का पर्याय रहे रियाज नायकू को देश के सुरक्षाबलों ने ‘आंतक की जन्नत’ की जन्नत में जगह दिला दी है अब बारी उसके एक और साथी गाजी हैदर (Ghazi Hyder) की है, जिसे हिजबुल ने कश्मीर में अपना नया ऑपरेशन चीफ बनाया है.
दरअसल खबरें आ रही हैं कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन की अध्यक्षता में आतंकियों के हमदर्द मुल्क पाकिस्तान में आतंकियों की एक बैठक हुई, जिसमें उसने रियाज नायकू के मारे जाने के बाद कश्मीर में अपने ऑपरेशन की जिम्मेदारी गाजी हैदर (Ghazi Hyder) को सौंपी है. इसके साथ ही इस बैठक में जफर-उल-इस्लाम को डिप्टी कमांडर घोषित किया गया। तो आतंकी सैयद सलाहुद्दीन ने अबु तारिक को चीफ मिलिट्री एडवाइजर बनाया गया है।
केजेएस ढिल्लो बोले, ‘ऐसे कई गाजी आए और गए’
गाजी हैदर (Ghazi Hyder) को हिजबुल का नया चीफ बनाए जाने पर आर्मी की 15वीं कोर के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लो ने करारा प्रहार किया है, उन्होंने कहा आजादी के बाद से कई गाजी आए और चले गए. अब एक और आया है और इसका भी वही अंजाम होगा जो इसके साथियों का हुआ.
वीडियो: आतंकी ‘रियाज नायकू’ की मौत से थर्राया पाकिस्तान में बैठा आतंकी सैयद सलाहुद्दीन, भारत के लिए कही ये बात
कश्मीर की घाटी में हाल ही में भारतीय जाबांजों ने आतंक के पर्याय बने हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू को ढेर कर दिया था. इसका कितना बड़ा सदमा पाकिस्तान में बैठे आतंकी सैयद सलाहुद्दीन को लगा है, इस बात का पता हाल ही में सामने आए एक वीडियो से चलता है, जिसमें हिजबुल मुजाहिद्दीन का ये आतंकी उसकी मौत पर घड़ियाले आंसू बहाता सुनाई दे रहा है.
आतंक के आका सैयद सलाहुद्दीन का एक वीडियो सामने आया है, जो रियाज नायकू की मौत के बाद का है, इस वीडियो में आतंकी सैयद सलाहुद्दीन कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि साल 2017 में रियाज नायकू ने इसकी कमान संभाली थी, उसके बाद से लगातार वो भारत के लिए मुसीबत बना हुआ था.
अमेरिका की ओर से वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल और हिज्बुल मुजाहिद्दीन का मुखिया सैयद सलाहुद्दीन कहता है कि रियाज नायकू के सिर पर भारत सरकार ने अच्छा खासा ईनाम घोषित किया था, इसके साथ ही उसने मास्टर की डिग्री भी हासिल की थी. वो कहता है कि इसमें कोई शक नहीं कि हमें बहुत दिली सदमा लगा है. इसके साथ ही यह आतंकी कहता है कि पाकिस्तान की नीतियां कमजोर हैं, और भारत का पलड़ा भारी है.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।