छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
एटीएम से छेड़छाड़ कर 20 लाख रुपए पार, अपराध दर्ज

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एटीएम से छेड़छाड़ कर 20 लाख रुपए पार करने का मामला सामने आया है। मामले में एक संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है। पत्थलगांव थाना पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है। मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक के एटीएम से अलग-अलग एटीएम कार्ड से पैसे निकाले गए हैं। 20 लाख का ट्रांजेक्शन पिछले 10 महीनों में हुआ है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालाँकि आरोपी तक पहुँचने में संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज भी अहम माना जा रहा है।