गुडग़ांव : चलती कार में छात्रा से गैंगरेप
गुडग़ांव : हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से गैंगरेप और हत्या जैसी हैवानियत की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। अब गुडग़ांव में चलती कार में कॉलेज स्टूडेंट से गैंगरेप की वारदात हुई है। आरोपियों ने बीए सेकंड इयर की स्टूडेंट को सोमवार को उसके कॉलेज के बाहर से अगवा कर लिया और फरुखनगर में चलती कार में उसके साथ दरिंदगी की।
आरोपियों ने पीडि़त को सडक़ किनारे नग्न अवस्था में उतार दिया था लेकिन काफी मिन्नतों के बाद आरोपियों ने पीडि़त के कपड़े लौटा दिए। दोनों आरोपी खेड़ा खुर्मपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पीडि़त छात्रा को धमकी दी थी कि वह किसी को इस वारदात के बारे में न बताए नहीं तो उसे जान से मार देंगे।
बता दें कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों के भीतर अलग-अलग जगहों पर हुईं गैंगरेप और मर्डर की वारदात ने पूरे सूबे को हिलाकर रख दिया है। जींद में एक नाबालिग से दरिंदगी के बाद उसकी हत्या कर दी गई तो पानीपत में भी एक 11 साल की बच्ची की गैंगरेप के हत्या कर दी गई। फरीदाबाद में एक युवती के साथ चलती कार में दरिंदगी की गई।