
रायपुर एयपोर्ट पर गोविंदा के फैंस उस वक्त खुशी से गदगद हो गए, जब उन्होने अपने चहेते स्टार को रायपुर के एयरपोर्ट पर देखा, गोविंदा छत्तीसगढ के रायपुर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हुए थे, बताया जा रहा है कि वे यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं, उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता अहुजा भी थीं।
गोविंदा के सुरक्षाकर्मियों ने उनके फैंस को गोविंदा के पास तो नहीं जाने दिया, लेकिन इस दौरान उन्होने आते वक्त उनकी वीडियो जरूर बना ली, एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी संग मौजूद गोविंदा ने इस दौरान अपना ड्रेसअप ब्लैक रखा था, इसके साथ ही उन्होने ब्लैक गोगल भी पहना हुआ था, वहीं उनकी पत्नी व्हाइट कलर के सूट में नजर आई, गाडी में बैठने के बाद गोविंदा ने ज्यादा को कुछ नहीं बोला लेकिन किसी फैंस के हैलो का जवाब जरूर उन्होने हाथ हिलाकर दिया ।