छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर: मैंने विशाल जम्बूरी में देखा लघु भारत का खूबसूरत नजारा : डॉ. रमन सिंह

मुख्यमंत्री ने भारत स्काउट्स-गाइड्स की जम्बूरी में पहुंचकर बच्चों को दी बधाई

 मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह राज्य के जिला मुख्यालय राजनांदगांव नजदीक ग्राम सोमनी में आयोजित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की विशाल जम्बूरी में देश के 24 राज्यों और पड़ोसी देश भूटान को मिलाकर लगभग 23 हजार स्कूली बच्चों के महाकुंभ को देखकर बेहद भावुक हो गए। उन्होंने बच्चों, उनके साथ आए शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा-मैंने इस जम्बूरी में आज लघु भारत का खूबसूरत नजारा देखा। इसमें शामिल 23 हजार बच्चों ने जम्बूरी के दौरान पिछले दिनों सामूहिक रूप से कर्मा नृत्य का शानदार प्रदर्शन कर विश्व कीर्तिमान बनाया। मैं इन बच्चों को बधाई देता हूं। उन्होंने बच्चों को और सभी लोगों को आज से प्रारंभ नये वर्ष ईस्वीं सन् 2018 की भी बधाई दी।

डॉ. रमन सिंह ने कहा-राजस्थान से लेकर सिक्किम तक देश के हर राज्य की सांस्कृतिक विशेषताओं की झलक यहां देखने को मिली। हमारे पड़ोसी राष्ट्र भूटान के बच्चों ने भी उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने जम्बूरी में शामिल स्काउ्टस और गाइड्स के शानदार मार्चपास्ट की भी सलामी ली। उल्लेखनीय है कि पांच दिवसीय विशाल जम्बूरी का आज चौथा दिन था। मुख्यमंत्री ने जम्बूरी में सम्मिलित बच्चों और शिक्षकों सहित इसके सफल आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन और राजनांदगांव जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने आयोजन में प्राप्त सहयोग के लिए राजनांदगांव के नागरिकों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री और भारत स्काउट्स-गाइड्स संगठन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष केदार कश्यप ने भी समारोह को सम्बोधित किया। कश्यप ने कहा-आज नये वर्ष 2018 के प्रथम दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह स्वयं यहां बच्चों को आशीर्वाद देने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए आए हैं।

कश्यप ने कहा-इस बार की जम्बूरी में 23 हजार बच्चों ने जहंा कर्मा नृत्य का विश्व रिकार्ड बनाया, वहीं इन बच्चों ने परस्पर हाथ मिलाकर (शैक हैण्ड कर) भी एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इतना ही नहीं, बल्कि जम्बूरी के दौरान इन बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्थानीय स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया। भारत स्काउट्स-गाइड्स संगठन छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त गजेन्द्र यादव ने भी समारोह को सम्बोधित किया। जम्बूरी के प्रतिभागी बच्चों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर (जगदलपुर) के प्रसिद्ध दशहरे को और राजनांदगांव की रियासतकालीन सांस्कृतिक परम्पराओं पर आधारित मनोरम झांकियों का भी प्रदर्शन किया। प्रतिभागी राज्यों की कला-संस्कृति और छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के लोकजीवन को भी जम्बूरी के दौरान बच्चों ने अपनी आकर्षक शैली में प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री के साथ आज के कार्यक्रम में लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, राज्य उर्दृ अकादमी के अध्यक्ष अकरम कुरैशी, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत वर्मा सहित अनेक वरिष्ठजन और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर भीम सिंह और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button