दुर्ग. देश के कुछ राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते वहां लाकडाउन लगाया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में टोटल लाकडाउन की मांग उठने लगी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। अब जिले में 17 मई तक तालाबंदी रहेगी। पहले 6 से 14 अप्रैल, दूसरी बार 15 से 19 अप्रैल, तीसरी बार 19 से 26 अप्रैल से 6 मई तक और अब 17 मई तक बढ़ा दिया है। दुर्ग संभाग के बालोद, बेमेतरा और राजनांदगांव जिले में भी लॉकडाउन को आगे 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बार बालोद जिले का लॉकडाउन का आदेश आखिरी में जारी हुआ है। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने की वजह से इसे आगे बढ़ाया गया है। मंगलवार शाम कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने नई गाइडलाइन जारी की है।
जानिए क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
अब शहर में गली मोहल्लों की छोटी किराना दुकानें, मैकेनिक शॉप, बैंक, टोकन सिस्टम के साथ रजिस्ट्री दफ्तर को खोला जाएगा। 50 प्रतिशत के साथ सरकारी कार्यालय भी खुल सकेंगे। कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के लिए सबसे अधिक बार लॉकडाउन दुर्ग जिले में लगाया गया है।