लाखों के चलित शौचालय अबूझमाड़ में हुआ कबाड़

नारायणपुर, जिले के अबूझमाड़ के नेडनार, कस्तूरमेटा, मोहन्दी, मेटानार, कोहकामेटा ग्राम पंचायतों में लाखो रुपये की लागत के चलित शौचालय जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में ले जाकर छोड़ दिया है। वहीं कस्तूरमेटा ग्राम पंचायत में 06 चलित शौचालय छोड़े गए है।
नके पानी की टंकिया गायब है, जिन्हें नक्सलियों द्वारा ले जाने की आशंका जताई जा रही है। एक चलित शौचालय में नक्सलियों ने नारे भी लिखा है। गौरतलब है कि एक चलित शौचालय की कीमत 06 लाख रुपये बताई जा रही है।
माड़ के एक ग्राम पंचायत में 05 से 06 चलित शौचालय छोड़ा गया है 36 लाख रुपये के शौचालय ऐसे इलाको में छोडना जहां पानी के लिए ग्रामीणों को दो चार होना पड़ता है कैसे वहां ये शौचालय उपयोग में लाये जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने राज्य सरकार पर जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग करने व लाखो के चलित शौचालय कबाड़ होने के लिए दूरस्थ पंचायतों में छोडऩे का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि माड़ में चलित शौचालय भेजना शासन-प्रशासन के राशि का सिर्फ दुरुपयोग है, जिसकी हम घोर निंदा करते है।