गुना : हाईवे पर खड़े ट्रक से बस टकराई, 11 की मौत, 20 घायल

गुना : मध्य प्रदेश के गुना जिले में सोमवार अल सुबह आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से बस टकरा गई। हादसा गुना से 18 किलोमीटर दूर रूठियाई गांव के पास हुआ। इसमें 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं जिसमें 5-6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें गुना में भर्ती किया गया है। पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल के मुताबिक बस में मजदूर सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के बांदा से अहमदाबाद जा रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
बस के ड्राइवर की नींद लगने का शक
प्रत्यक्षदर्शी ढाबा संचालक बसंत शर्मा ने बताया कि घटना सुबह 5 बजे की है। ब्रेक जाम होने से ट्रक खराब हो गया था। तभी उत्तर प्रदेश से आ रही बस (यूपी 78 बीटी 6226) उससे टकरा गई। माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर की नींद लगने की वजह से हादसा हुआ। प्रशासन की टीम से पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और हादसे का शिकार लोगों की मदद में जुट गए। घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। राघौगढ़ पुलिस के अनुसार, राहत एवं बचाव कार्य के तहत घायलों को बाहर निकाला गया। बस में बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर क्षेत्रों के मजदूर सवार थे। मृतकों और घायलों के नाम अभी सामने नहीं आए हैं।