बेमेतरा
गुरुदयाल सिंह बंजारे ने पानी में डूबने से मौत के मामले में पीड़ित परिवार को दिया 4 लाख रुपए का चेक

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नवागढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे आज ग्राम मज़गाव के दौरे पर है। जहां लोगो ने बंजारे का सादगी के साथ फूल माला से स्वागत किया। साथ ही लोंगो से भेंट मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या को सुनी, जिनके बाद ग्राम के मंगलीन बाई साहू की पानी मे डूबने से मौत हो गई थी। जिसका आर बी सी 6/4 के तहत सहायता राशि 4 लाख रुपये का चेक दी है। मृतक के पुत्र विनोद साहू को प्रदान किया। वही गांव में चबूतरा निर्माण का भी घोषणा किया।
