छत्तीसगढ़रायपुर

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा दूसरे दिन भी जारी

रायपुर

राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा का दौर दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है. स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव होटल कोर्ट मैरियट में आज प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जन्स के साथ अस्पतालों की व्यवस्था एवं वहां उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा कर रहे हैं. सिंहदेव आज मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था की भी जानकारी लेंगे. वे कंट्रोलर, फूड व ड्रग्स के कार्यो की भी समीक्षा करेंगे

आपको बता दें सोमवार से यह समीक्षा बैठक चल रही है. कल हुई बैठक में राज्य सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को शीघ्र ही राज्य के पांच विकासखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी संभागों के एक-एक विकासखंड का चयन किया गया है.

d138ddee e582 4539 be9e fe60128e8fef

बस्तर जिले के बकावंड, दुर्ग के पाटन, महासमुंद के बागबहरा, कोरबा के करतला और सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने इन जिलों की मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही वहां मानव संसाधन, उपकरणों और दवाईयों की उपलब्धता की खास तौर पर समीक्षा की थी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पायलट प्रोजेक्ट वाले विकासखंडों में जांच की सुविधा एवं दवाईयां की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित कर ली जाए.

बैठक में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक, प्रियंका शुक्ला, हेल्थ डॉयरेक्टर शिखा राजपूत तिवारी सहित प्रदेश भर से तमाम सीएमएचओ, सिविल सर्जन, डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=VcaI91fCt1w

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button