छत्तीसगढ़
प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना

रायपुर, 27 अगस्त (आरएनएस)। प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना है वहीं अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका हिमालय के तराई में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम बिहार और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।