रायपुर में हेलमेट नियम हुआ सख्ती से लागू, हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं!

रायपुर । राजधानी की सड़कों पर अब हेलमेट नियम का खौफ साफ नजर आ रहा है। 1 सितंबर को लागू हुए इस नियम के दूसरे ही दिन, 2 सितंबर को राजधानी के भाठागांव चौक स्थित श्री भोमिया जी पेट्रोल पंप पर इसका असर जबरदस्त दिखा। यहाँ के कर्मचारी अब पेट्रोल देने से पहले हेलमेट चेकिंग में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
पत्रकार मनीष कुमार ठाकुर जब पेट्रोल डलवाने पहुंचे, तो उन्होंने इस कड़क नियम के पालन का जीवंत उदाहरण देखा और बेहद खुश हुए। उन्होंने भी वहां मौजूद लोगों से अपील की, “यह नियम आपकी सुरक्षा के लिए है, इसे अपनाएं और खुद को बचाएं।”
पेट्रोल पंप की कर्मचारी पायल धिवर ने भी साफ कहा, “बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना खतरे से खेलने जैसा है, इसलिए हेलमेट जरूर पहनें।”
इस नए कड़े नियम के साथ अब रायपुर में सड़क सुरक्षा का नया अध्याय शुरू हो गया है, जहां नियम नहीं तो पेट्रोल नहीं की नीति सख्ती से लागू की जा रही है।