CGPSC भर्ती घोटाले पर हाईकोर्ट सख्त,राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, 37 चयनितों की नियुक्ति में देरी पर उठाए सवाल

रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की 2021 भर्ती में घोटाले की आंच तेज़ हो गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार की अपील पर कड़ा रुख अपनाते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कोर्ट ने PSC द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को “डेडलॉक” की स्थिति में रखने पर गहरी नाराजगी जताई है।
CBI जांच के खुलासे
17 उम्मीदवार जांच के घेरे में
अब तक 12 गिरफ्तारियां
तत्कालीन PSC अध्यक्ष और बड़े रसूखदारों की गिरफ्तारी
37 चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति आदेश से अब तक वंचित
कोर्ट के कड़े सवाल
जब परीक्षा नियंत्रक गिरफ्तार हो चुका, फिर भी जांच अधूरी क्यों?
जिन पर चार्जशीट नहीं, उन्हें नियुक्ति से क्यों वंचित रखा गया?
पेपर लीक की पुष्टि के बाद पुनः परीक्षा कराने पर विचार क्यों नहीं?
हाईकोर्ट का आदेश
CBI को रिपोर्ट पेश करनी होगी कि
किन पर चार्जशीट दायर हुई
कितनों पर जांच लंबित
PSC के किन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई
कोर्ट की बड़ी राहत
जिन चयनित अभ्यर्थियों पर CBI ने चार्जशीट दाखिल नहीं की है, उन्हें 60 दिनों के भीतर नियुक्ति देने का आदेश।




