बिग बॉस की बोल्ड ब्यूटी अर्शी खान का हॉट फोटोशूट हुआ वायरल
![बिग बॉस की बोल्ड ब्यूटी अर्शी खान का हॉट फोटोशूट हुआ वायरल 1 arshi khan](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2018/07/arshi-khan.jpg)
बिग बॉस में खलबली मचाने वाली अर्शी खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह कोई रियलिटी शो नहीं बल्कि एक हॉट और सिज्लिंग फोटोशूट है. छोटे पर्दे के कंट्रोवर्शियल टीवी शो बिग बॉस में अपना नाइटी प्रेम दिखा चुकीं अर्शी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अर्शी बीच पर शानदार पोज देती नजर आ रही हैं.
अर्शी ने ये फोटोशूट क्यों करवाया है इस बारे में तो ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई हैं. लेकिन एक बात साफ है कि अर्शी इस अंदाज में बेहद हॉट लग रही हैं. खैर उनकी हॉटनेस भरी अदाएं तो फैन्स बिग बॉस में भी देख चुके हैं. बिग बॉस में अर्शी हितेन तेजवानी के साथ अपनी फ्लर्टिंग और अपनी नाइटीज की वजह से चर्चा में रहती थीं.
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=euOuCt5rkAE&t=5s
शो के आखिर तक वह सीजन 11 के एंटरटेनिंग सेलेब्स में से एक रहीं. बिग बॉस में उनकी बॉन्डिंग सभी से अच्छी रही. खासतौर पर विकास गुप्ता से. शो में जहां कभी-कभी वो लड़ते-भिड़ते नजर आते थे. वहीं शो खत्म होने के बाद बाहर वह साथ में पार्टी करते नजर आए थे.
ये भी खबरें पढ़ें – रिलीज हुआ सनी लियोनी के बायॉपिक का टीजर, दिखे दो पहलू