
दुर्ग : दुर्ग रेलवे स्टेशन में ट्रेन के एसी बोगी में जमकर तोडफ़ोड़ हुई है। जिस एसी बोगी में तोडफ़ोड़ की घटना हुई, वो बोगी अमरकंटक एक्सप्रेस की थी। बोगी लगने के पहले यार्ड में एसी 3 की बोगियों को रखा गया था। उसी दौरान अज्ञान उपद्रवियों ने बोगी में तोडफ़ोड़ कर दी। इस घटना के बाद आरपीएफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं क्योंकि स्टेशन, प्लेटफार्म और यार्डों में रखे समानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ के ही जिम्मे होती है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी है।
जमकर तोडफ़ोड़ हुई है
असामाजिक तत्वों की तोडफ़ोड़ में एसी 3 कोच के कई काँच टूट गए, इधर घटना की जानकारी होते ही हडक़ंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये कोच अमरकंटक एक्सप्रेस में लगने थे, वही अन्य ट्रेनों में भी लगने के लिए इमरजेंसी में बोगी को रखा गया था। इधर इस घटना के बारे में आरपीएफ का कहना है कि 10-15 दिन पूर्व में इस तरह की जानकारी आई थी, जिसमे किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आई थी।
हडक़ंप मच गया है
आरपीएफ ने उसे हिरासत में लेकर मानसिक विक्षिप्तता के कारण उसे छोड़ दिया था। बहरहाल आरपीएफ का कहना है कि उनके द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरा प्रयास किया जाता है वही समय समय पर कार्यवाही भी की जाती है।पर जब ड्डष् कोच में तोडफ़ोड़ हुई तो शायद रेल्वे की सुरक्षा व्यवस्था नदारद थी वही आये दिन स्टेशनों में असामाजिक तत्व के घूमने और चोरी जैसी घटना को अंजाम देने वाले मामले देखे जा सकते है जो रेल्वे की सुरक्षा व्यवस्था को बयान करने के लिए काफी है।