- कांकेर जिला के पखांजूर मुख्यालय से 35 किमी दूर नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए, वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जवानों की शहादत को प्रणाम करते हुए घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
- भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए संदेश दिया कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नक्सलियों के साथ हमारे जवान निपटने में सक्षम हैं, और वे समुचित कार्रवाई करेंगे.
- गौरतलब है कि गुरुवार को सुबह पखांजूर मुख्यालय से करीबन 35 किमी दूर परतापुर थाने के मोहल्ला जंगल में सर्चिग के लिए निकले फोर्स की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक बोरो सहित आरक्षक रामकृष्णन, आरक्षक सोमेश्वर और आरक्षक इशरार खान शहीद हो गए, वहीं सहायक कमांडेंट गोपूराम और निरीक्षक गोपाल राम घायल हो गए. घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.