कांकेरछत्तीसगढ़बड़ी खबरें

नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो इनामी नक्सलियों को किया ढेर,भारी मात्रा में गोला.बारूद भी बरामद

In the Naxalite encounter, the security forces killed two rewarded Naxalites, a huge amount of ammunition was also recovered

कांकेर। जिले में सोमवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 13 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए कैडरों की पहचान सीपीआई माओवादी की उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी के सदस्य दर्शन पड्डा और माओवादियों की एक्शन टीम के कमांडर जागेश सलाम के रूप में की गई है। कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि नक्सली दर्शन पड्डा पर 8 लाख रुपये का इनाम था। पड्डा नक्सलियों का वरिष्ठ कैडर था और उत्तरी बस्तर में माओवादी हिंसा के लगभग 39 से 40 मामलों का आरोपी था। वहीं जागेश सलाम भी कई मामलों में वांछित था। जागेश सलाम पर 5 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारी ने बताया. हमें सूचना मिली थी कि वरिष्ठ माओवादी कार्यकर्ता एक गांव में जमा हो रहे हैं। इसके बाद जिला रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल की दो टीमें नक्सल विरोधी इस अभियान में गईं। डीआरजी का गश्ती दल जब कदमे गांव के पास पहुंचा तो माओवादियों ने टीम पर गोलियां चला दीं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की मुठभेड़ के खत्म होने के बाद मौके से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर की राइफलए एक देशी पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला.बारूद बरामद किया। मुठभेड़ के दौरान कुछ नक्सली फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस की टीम मौके पर तलाशी अभियान चला रही है।
“मनीष कुमार की रिपोर्ट”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button