नवा रायपुर में स्वतंत्रता दिवस पर स्टंट की साजिश नाकाम, 09 बाइकर गिरफ्तार, 07 बाइक जप्त

रायपुर। नवा रायपुर की सड़कों पर जानलेवा स्टंट करने वाले युवाओं की टोली को रायपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ अज्ञात बाइक राइडर्स को खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया था, जो न सिर्फ खुद की बल्कि राह चलते लोगों की जान को भी जोखिम में डाल रहे थे।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि ये राइडर्स 15 अगस्त 2025 को फिर से एक बड़ी स्टंटबाज़ी की योजना बना रहे हैं। इस खबर को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने वायरल वीडियो के आधार पर राइडर्स की पहचान की और कार्रवाई करते हुए 09 बाइकर युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 07 दोपहिया वाहन जप्त किए गए, जिनका इस्तेमाल स्टंट में किया जा रहा था। इनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई के साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार किए गए युवक:
सागर भारती (22 वर्ष), ग्राम छतौना, थाना मंदिर हसौद
शेखर निषाद (24 वर्ष), परसदा, थाना अभनपुर
दानिश कुरैशी (18 वर्ष), बरौंडा बाजार, थाना कोतवाली, महासमुंद
मुकेश चंद्राकर (21 वर्ष), रामेश्वर नगर भनपुरी, थाना खमतराई
विशाल चंद्रवंशी उर्फ विक्की (23 वर्ष), सिलतरा, थाना धरसींवा
एवज देवांगन उर्फ एजे (21 वर्ष), बीरगांव, थाना उरला
तुषार निषाद (21 वर्ष), ग्राम अछोली, थाना उरला
रवि बैरागी (24 वर्ष), अशोक नगर, थाना गुढ़ियारी
टिकेश्वर साहू (23 वर्ष), डॉ. राजेन्द्र नगर, थाना उरला
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे असामाजिक और खतरनाक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
जनहित में रायपुर पुलिस की अपील:
सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। स्टंटबाज़ी करते समय न केवल आपकी जान खतरे में होती है, बल्कि दूसरे निर्दोष लोगों की ज़िंदगी भी संकट में आ जाती है। कृपया ज़िम्मेदार नागरिक बनें।