भारत-पाक टी20 महामुकाबले का टिकट बुखार, BookMyShow क्रैश, मैदान में भी दिखेगी पुरानी कड़वाहट?

टी20 विश्व कप 2026 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। बुधवार, 14 जनवरी से टिकट बिक्री के दूसरे चरण की शुरुआत होते ही सबसे ज्यादा चर्चा भारत-पाकिस्तान मुकाबले की रही। इस हाई-वोल्टेज मैच के टिकट पहली बार बिक्री के लिए आए और देखते ही देखते लाखों फैंस ऑनलाइन कतार में लग गए। हालात ऐसे बने कि BookMyShow पर अचानक बढ़े ट्रैफिक से सर्वर ही जवाब दे गया।
हालांकि मैदान के बाहर दीवानगी साफ दिखी, लेकिन मैदान के भीतर माहौल उतना ही तनावपूर्ण रहने की संभावना जताई जा रही है। बीते साल सीमा पर बढ़े तनाव और पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों में तल्खी आ गई थी। एशिया कप 2025 में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आईं, लेकिन खिलाड़ियों ने हाथ तक नहीं मिलाया।
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जरूर जीता, पर विवाद वहीं खत्म नहीं हुआ। ट्रॉफी सेरेमनी में भारत द्वारा एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने के फैसले ने भी सुर्खियां बटोरीं। यही कारण है कि एशिया कप ट्रॉफी अब तक दुबई स्थित एसीसी कार्यालय में रखी है।
अब टी20 विश्व कप में भी वही सख्ती देखने को मिल सकती है। 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला पाकिस्तान का लीग चरण का तीसरा मैच होगा। इससे पहले पाकिस्तान नीदरलैंड्स और अमेरिका से भिड़ेगा, जबकि भारत भी टूर्नामेंट में दमदार शुरुआत की तैयारी में जुटा है। फैंस को उम्मीद है कि भले रिश्ते तल्ख हों, मुकाबला यादगार जरूर होगा।




