रायगढ ; शराब दुकान में काम करने वाले सेल्समेनों पर रकम कम देने का आरोप बैंक अधिकारी व राईटर कर रहे हैं। जबकि राईटर द्वारा दुकान से रकम की पूरी गिनती करने के बाद पर्ची भरकर दुकान से ले रहे हैं। इसके बाद भी बैंक में राईटर द्वारा कम रकम जमा किए जाने का आरोप सेल्समेन लगा रहे हैं। ऐसे में उनके वेतन से पैसा काटने की भी बात कही जा रही है। हर बार की इस समस्या को देखते हुए सेल्समेन आज मामले की शिकायत करने के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे।
रायगढ ; शराब दुकान में काम करने वाले सेल्समेनों पर रकम कम देने का आरोप बैंक अधिकारी व राईटर कर रहे हैं। जबकि राईटर द्वारा दुकान से रकम की पूरी गिनती करने के बाद पर्ची भरकर दुकान से ले रहे हैं। इसके बाद भी बैंक में राईटर द्वारा कम रकम जमा किए जाने का आरोप सेल्समेन लगा रहे हैं। ऐसे में उनके वेतन से पैसा काटने की भी बात कही जा रही है। हर बार की इस समस्या को देखते हुए सेल्समेन आज मामले की शिकायत करने के लिए कलेक्टोरेट पहुंचे
Please comment