25 साल बाद भारत में टेस्ट फतह! अब वनडे में बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

भारत की सरज़मीं पर 25 साल तक चला दबदबा आखिरकार टूट गया। साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए भारत को 2-0 से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा जमाया और साथ ही क्लीन स्वीप भी कर डाला। अब हालात बदलने का मौका टीम इंडिया के सामने है, क्योंकि 30 नवंबर से रांची में वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है—जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली की दमदार वापसी टीम को नई ताकत देगी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका का सपना 7 रन से तोड़ा था, लेकिन प्रोٹियाज़ ने डेढ़ साल बाद टेस्ट सीरीज जीतकर उस हार का पूरा हिसाब बराबर कर दिया। भारत में उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज जीत साल 2000 में आई थी, जिसे अब 2025 में दोहराया गया है।
वनडे मुकाबलों में भी साउथ अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। 58 मैचों में जहां भारत ने 27 बार जीत हासिल की, वहीं साउथ अफ्रीका ने 30 बार बाजी मारी है। मगर इस बार 3-0 की जीत भारत को न सिर्फ हेड-टु-हेड रिकॉर्ड बराबर करने का मौका देगी, बल्कि टेस्ट की कड़वाहट भी काफी हद तक कम कर देगी।
भारत में खेले गए वनडे की बात करें तो आंकड़े टीम इंडिया के पक्ष में हैं। यहां 24 मैचों में भारत ने 14 जीत दर्ज की हैं। वहीं, सीरीज के स्तर पर भी भारत का वर्चस्व रहा है—सात में से पाँच सीरीज टीम इंडिया के नाम रही हैं। साउथ अफ्रीका ने यहां आखिरी वनडे सीरीज 2015 में एबी डिविलियर्स की कप्तानी में जीती थी।
अब 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 6 दिसंबर को होने वाले तीन वनडे मुकाबले इस दौरे का असली रंग तय करेंगे। क्या टीम इंडिया बदला ले पाएगी या साउथ अफ्रीका दबदबा जारी रखेगी—फैसला मैदान पर होगा।




