भारतीय क्रिकेटर,मीटिंग में था लेकिन फटाफट पहुंचा अस्पताल, देखते ही मुस्कुरा उठे सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट शंसकों को बुरी खबर मिली , साल 2021 के दूसरे ही दिन यानी 2 जनवरी को जब उन्हें पता लगा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान उनके अपने दादा यानी सौरव गांगुलीको हार्ट अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों से लेकर विभिन्न दलों के नेताओं और बॉलीवुड जगत तक प्रिंस ऑफ कोलकाता गांगुली की सलामती की दुआएं करने लगा.
हालांकि अब गांगुली की एंजियोप्लास्टी मुकम्मल हो चुकी है, लेकिन इस खबर को सुनकर हैरान रह जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला ने बताया है कि आखिर कैसे वह गांगुली से मिलने फटाफट अस्पताल पहुंचे और उन्हें देखकर दादा ने क्या किया. शुक्ला की गिनती गांगुली के करीबी लोगों में की जाती है.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर लक्ष्मीरतन शुक्ला ने बताया कि जब उन्हें ये खबर मिली तब वे एक मीटिंग में थे. शुक्ला के अनुसार, मैं एक मीटिंग में था. वहीं मुझे गांगुली की ये खबर मिली. मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा. मैंने उनकी ओर देखा तो उन्होंने भी मुस्कुराकर मुझे देखा. गांगुली हमारे कप्तान हैं और एक फाइटर भी. लक्ष्मीरतन शुक्ला उन लोगों में शामिल हैं जो सबसे पहले गांगुली को देखने अस्पताल पहुंचे. पूर्व क्रिकेटर शुक्ला मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल के स्पोटर्स मिनिस्टर भी हैं.