देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News

IPL 2026 मिनी-ऑक्शन: सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक की IPL में एंट्री

अबू धाबी के एतिहाद एरिना में हुए IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन ने क्रिकेट फैंस को कई बड़े और चौंकाने वाले पल दिए। जहां विदेशी सितारों पर करोड़ों की बोली लगी, वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी अपनी कीमत से सबको चौंका दिया।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर Cameron Green इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। Kolkata Knight Riders ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया। इसी टीम ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज Matheesha Pathirana पर 18 करोड़ की बड़ी रकम खर्च की।

अनकैप्ड खिलाड़ियों में भी जमकर पैसा बहा। Chennai Super Kings ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे घरेलू टैलेंट की डिमांड साफ नजर आई।

सांसद पप्पू यादव के बेटे को मिला IPL का टिकट

इस मिनी-ऑक्शन की एक खास कहानी रही पूर्णिया से सांसद Pappu Yadav के बेटे Sarthak Ranjan की। केकेआर ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा। यह सार्थक का IPL में पहला सीजन होगा, जहां वे शाहरुख खान की सह-मालिकाना वाली टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

DPL 2025 में दिखा चुके हैं दम

सार्थक रंजन ने Delhi Premier League 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। 10 पारियों में 495 रन, 55 की औसत, चार अर्धशतक—इन आंकड़ों ने उन्हें टूर्नामेंट के टॉप बल्लेबाजों में शामिल कर दिया।

राजनीति से क्रिकेट तक चर्चा में

29 वर्षीय सार्थक मार्च 2024 में तब सुर्खियों में आए थे, जब वे अपने पिता के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। उनकी मां Ranjeet Ranjan भी राज्यसभा सांसद हैं। अब राजनीति से इतर, उनका नाम क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर गूंजने को तैयार है।

अब तक का क्रिकेट रिकॉर्ड

सार्थक ने दिल्ली के लिए सीमित घरेलू मैच खेले हैं—फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और T20 फॉर्मेट में। IPL 2026 उनके करियर का सबसे बड़ा मौका माना जा रहा है, जहां वे खुद को साबित कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button