विदेश

इस्लामाबाद : 115 सीटों के साथ सबसे आगे इमरान की पार्टी, 10 के नतीजे आने बाकी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने नैशनल असेंबली की 270 में से 260 सीटों के लिए नतीजे आज जारी कर दिए, इनमें इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) आम चुनावों में 115 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। मतगणना की रफ्तार बहुत धीमी है। चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए गए हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार, पीटीआई के मुख्य प्रतिद्वंद्वी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 62 सीटें और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 42 सीटें मिली हैं।

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=g5huCzQJg7g

निर्दलीय प्रत्याशियों ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। दक्षिणपंथी धार्मिक दलों मसलन जमात-ए-इस्लामी और जमियत उलेमा-ए-इस्लाम फजल के गठबंधन मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमाल-पाकिस्तान (एमएमएपी) ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री परवेज इलाही की पाकिस्तान मुस्लिम लीग को पांच सीटें मिली हैं। ईसीपी के नतीजों के अनुसार, कराची के मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएमपी) पाकिस्तान को सबसे कम सीटें मिली है। उसे कराची में 20 में से महज चार सीटों पर जीत मिली है।

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=zZSD5LZYqss

नैशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभा चुनावों के लिए मतदान बुधवार को हुआ था। पीटीआई के केंद्र में सरकार बनाने की संभावना है और पार्टी प्रमुख इमरान खान ने कल अपने पहले संबोधन में जीत का दावा कर दिया है। बहरहाल, ईसीपी के नतीजों के मुताबिक प्रांतीय विधानसभाओं में पीएमएल-एन 297 सीटों में से 127 सीटों के साथ पंजाब प्रांत में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। इसके बाद पीटीआई को 117 सीटें मिली हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों को 27 सीटें मिली है, जो सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। पीटीआई ने पंजाब में भी सरकार बनाने की घोषणा की है। इस कदम से खरीद-फरोख्त के आरोप लग सकते हैं।

पंजाब प्रांत में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है

सिंध प्रांत में पीपीपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। उसने सदन की 130 सीटों में से 72 पर जीत दर्ज की है। पीटीआई 20 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। पीटीआई को खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिला है। 99 सदस्यीय विधानसभा में उसने 66 सीटें जीती हैं जबकि एमएमएपी 10 सीटों के साथ दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नव गठित बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) 13 सीटों के साथ बलूचिस्तान विधानसभा में शीर्ष पर है। 51 सदस्यीय विधानसभा में एमएमएपी आठ सीटों के साथ दूसरे नंबर पर आई है।

ये खबर भी पढ़ें – इलाहाबाद : इलाहाबाद पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

चुनाव परिणामों ने विवाद पैदा कर दिया है और सभी प्रमुख पार्टियों ने चुनावों में धांधली और कुप्रंबधन का आरोप लगाते हुए नतीजों को खारिज कर दिया है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने आज इस्लामाबाद में सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें पीपीपी, एमएमएपी, एमक्यूएमपी और कई छोटी पार्टियों के शामिल होने की संभावना है। पाकिस्तान के 70 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण हो रहा है। वर्ष 1947 में आजादी के बाद से लेकर अब तक देश की करीब आधी सदी तक पाकिस्तान में सेना का शासन रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button