जगदलपुर : इनाम का लालच देकर 14 लाख की ठगी

जगदलपुर : इनाम की राशि जीतने का लालच देकर 14 लाख रूपए की ठगी करने के मामले में युगांडा निवासी एक आरोपी को पकडऩे में बस्तर पुलिस को सफ लता हासिल मिली है ।जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिद्दारने बताया कि प्रार्थी दीनबंधू कुजूर पिता कल्याण कुजूर उम्र 35 वर्ष निवासी करितगाँव द्वारा लगभग डेढ़ माह पूर्व थाने में आवेदन दिया गया था कि उसके मोबाइल पर कनाडा की कोई कंपनी द्वारा चार करोड़ अस्सी लाख रुपये की इनामी राशि जीते जाने का एसएमएस आया.
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : मतदाता इस बार परिवर्तन के मूड में – रेखचंद
जिसके बाद उक्त राशि को प्राप्त करने के लिए मिस्टर थॉमस व तरुण कुमार सिंह ने स्वयं को कनाडा हाई-कमीशन व रिज़र्व बैंक का अधिकारी बताते हुए दीनबंधु के मोबाइल पर कॉल कर अलग-अलग बैंक खातों में टैक्स देने के नाम पर कुल 14 लाख 81 हज़ार 50 रुपये जमा करवा लिए। पुलिस अधिक्षक सिद्दार ने गिरफ़्तारी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि जिसके बाद टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. सोमवार को युगांडा निवासी काटो ब्वाम्बले पिता फेलिक्स ब्वाम्बले को मुखबीर की सूचना पर बोधघाट थाने में पदस्थ मनोज तिर्की व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया.
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : भाजपा के पक्ष में रही जगदलपुर विस की तासीर
उक्त आरोपी के पास से सफ़ेद रंग का डिजिटल लाकर, विदेशी मुद्रा जैसे दिखने वाले 31 बंडल, केमिकल युक्त एक कांच की बोतल, पासपोर्ट, तीन नग मोबाइल, पर्स सहित पांच हज़ार दो सौ रुपये जप्त किया गया है. मामले में दुसरे देश के नागरिक की संलिप्तता होने के कारण व अन्य लोगों की भी संलिप्तता होने के चलते साइबर सेल की मदद ली जा रही है साथ ही संबंधित बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है, जिसमें प्रार्थी से राशि जमा करवाया गया है. आरोपी के खिलाफ भादवि कि धारा 420, 120(बी) के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है.