विजय पचौरी, जगदलपुर
- जगदलपुर- लालबाग में रहने वाला एक 59 वर्षीय बुजुर्ग ने शनिवार की सुबह ख़ुद को आग लगा कर आत्महत्या कर ली.
- घटना की जानकारी मिलते ही.
- मौके पर पहुँच कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
- बताया जा रहा है की आमागुड़ा चौक में चाय नास्ता का ठेला लगने वाला 60 वर्षीय इंद्रमन गिरी गोस्वामी नामक व्यक्ति विगत कई दिनों से आर्थिक तंगी के चलते परेशान था.
- परिजनों का कहना है कि इंद्रमन शराब का भी आदि जिसे लेकर परिजनों के साथ आये दिन झगड़ा – झंझट हुआ करता था .
- शुक्रवार रात वह घर नही पंहुचा और शनिवार की सुबह करीब 5 बजे इंद्रमन अपने घर के आँगन में शरीर में मिटटी का तेल डाला और अपने आप को आग हवाले कर दिया, इंद्रमन आग की लपटों के साथ सड़क तक आ पहुँचा,लोगो ने शोर शराबा सुनने के बाद उसे बचाने की कोशिश की मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
- इंद्रमन पूरी तरह से जल चूका था.
- कोतवाली पुलिस परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.