
विजय पचौरी , जगदलपुर
- शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय विधायक रेख चंद जैन और अपर कलेक्टर अरविंद एक्का के साथ ही हर विभाग के आला अधिकारी व आमजन भी मौजूद थे।
- शांति समिति की बैठक में होलिका दहन से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान अपर कलेक्टर ने कहा कि जिन विभाग के अधिकारी नहीं आए हैं, उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया जाएगा।
- बैठक में सभी समितियों से आग्रह किया गया है कि सड़क के बीच या फिर बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन ना करें। जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
- अपर कलेक्टर ने कहा कि साथ ही शासकीय संपत्ति का भी नुकसान ना हो। वहीं पेट्रोलिंग पार्टी के साथी मोटरसाइकिल पार्टी, पैदल पार्टी आदि की व्यवस्था भी रहे।
- इसके अलावा नशा करके वाहन चलाने वाले युवाओं पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। ग्रीस, कीचड़ व पेट्रोलिंग आदि का उपयोग ना करे। स्लम एरिया में पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की जाए।
- शहर के कई हिस्सों में समिति के नाम पर पैसा उगाही का भी मामला सामने आता है इन सब पर भी रोकथाम की जाए।
कुछ शरारती तत्वों द्वारा नशे के धुत्त कपड़े उतार कर बिजली के तारों पर डाल देते हैं, ऐसे मामलों पर भी कार्यवाही की जाए। - वहीं वन विभाग को आदेश दिया गया कि होली को देखते हुए सस्ते दरों पर लकड़ी उपलब्ध करायी जाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि नशे के लिए उपयोग होने वाली दवाई बेचने वाले मेडिकल स्टोर पर भी कार्रवाई किया जाए।
- स्टेशनरी, किराना दुकान आदि को इस बात की हिदायत दी जाए कि वह अपनी दुकानों में वाइटनर जैसे नशीली दवा का व्यापार ना करें। पर्व को देखते हुए मिठाई दुकानों में भी जांच की जाए जिससे नकली मिठाइयां बाजार में ना आ सके।