
जगदलपुर
- छत्तीसगढ़ जगदलपुर स्थानीय कोर्ट चौक में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य के कांग्रेसी राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का पुतला फूँक दिया.
- इस दौरान काफी संख्या में युवा मोर्चा अध्यक्ष समेत कार्यकर्त्ता मौजूद थे. उक्त मंत्री सहित आबकारी मंत्री के विरुद्ध नारे लगाते हुए पुतला दहन किया गया.
- जानकारी देते हुए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रजनीश पाणिग्राही ने बताया कि राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने विगत कुछ दिनों पूर्व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता विक्रम उसेंडी के उपनाम से संबंधित आपत्तिजनक टिपण्णी की थी जिसके विरुद्ध में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पुतला दहन सांकेतिक तौर पर किया गया.
- पाणिग्राही ने बताया कि कांग्रेस के नेता निरंतर आदिवासी समाज के लोगों का अपमान कर रहे हैं और विक्रम उसेंडी सांसद होने के साथ ही साथ आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता भी हैं, जिनके विरुद्ध आपत्तिजनक टिपण्णी करना घोर निंदनीय है और उनके इस्तीफे की मांग करते हैं.
- अन्यत्र परिस्तिथि में आन्दोलन भी किया जायेगा.
- पुतला दहन के कार्यक्रम के दौरान सार्वजानिक मार्ग पूरी तरह से बाधित हो चुका था, जिसके कारण आम जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.