जगदलपुर : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है।
एसपी जीतेंद्र शुक्ल ने बताया कि थाना ओरछा से जिला बल एवं छसबल की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सल विरोधी अभियान एवं आरोपियों की पतातलाश के लिए ग्राम बड़ेरायनार की ओर निकली थी। बुधवार को सर्चिंग करते बड़ेरायनार थाना ओरछा में पहुंची थी मुखबिर से सूचना मिली कि इसी क्षेत्र में 6 लोग संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं,
6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है
जिसकी जानकारी जवानों को दी गई। इसके बाद घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम चैतन कोर्राम उर्फ मुन्ना पिता ढेलू 24 वर्ष, मंगतु कोर्राम उर्फ गंगू पिता ढसरू 32 वर्ष, रामबती कोर्राम पिता कटिया 22 वर्ष, सुकमती कोर्राम पिता पंडरू 22 वर्ष, लमड़ी राम कोर्राम उर्फ रत्ति पिता कारिया 28 वर्ष बताए।
इसके बाद घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया
इन्होंने बताया कि नक्सलियों के लिए पुलिस की आने की सूचना देना, नक्सली संगठन का प्रचार-प्रसार करना, नक्सलियों का सामान पहुंचाने, संतरी ड्यूटी, मीटिंग के लिए लोगों को एकत्र करना, पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने तथा नक्सलियों के साथ मिलकर लूटपाट करने जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे।