जगदलपुर; आरक्षक पर महिला ने यौन शोषण करने का लगाया आरोप
बकावंड पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई शिकायत
जगदलपुर जिले के बकावंड ब्लाक के आवासपारा निवासी एक महिला ने दंतेवाड़ा निवासी आरक्षक पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पीडि़ता महिला ने कहा कि आंवराभाटा निवासी जिला दंतेवाडा निवासी विजय ध्रुव आरक्षक के पद पर नियुक्त हैं जो विगत 05 वर्षों से विवाह का प्रलोभन देकर उसका शोषण करता रहा।
विगत कई दिनों से आरक्षक विजय ध्रुव नदारद है, और उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर किसी अज्ञात महिला द्वारा पीडि़ता से गाली गलौज करते हुए फोन काट दिया।
इस मामले में बकावंड चौकी में पीडि़ता के द्वारा आरक्षक विजय ध्रुव के विरूध्द यौन शोषण का मामला दर्ज करवाने गई लेकिन बकावंड पुलिस ने आरक्षक विजय ध्रुव के विरूध्द कोई कार्यवाही नहीं करने से नाराज महिला ने बस्तर जिले के एसपी दीपक झा को इसकी शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन आज दिनांक तक आरक्षक विजय ध्रुव के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
बकावंड पुलिस चौकी प्रभारी एंब्रोस कुजुर से जब इस प्रकरण के बारे में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि वह फिलहाल नए-नए हैं, ऐसी किसी प्रकरण के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, जानकारी लेने के बाद ही वह किसी प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकते हैं।