जल जीवन मिशन ने गांवों में बदली पानी की तस्वीर

रायपुर। जल जीवन मिशन आज गांवों के लिए सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाने वाला सहारा बन चुका है। इस पहल के चलते अब ग्रामीण परिवारों को साफ और सुरक्षित पेयजल अपने ही घर में उपलब्ध हो रहा है। वर्षों से पानी के लिए जूझते गांवों को इससे स्थायी राहत मिली है और लोगों का जीवन पहले की तुलना में कहीं ज्यादा सुरक्षित और सहज हो गया है।
कभी गांवों में पानी लाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। खासतौर पर महिलाओं के लिए यह काम सबसे कठिन था, जिन्हें रोज कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी ढोना पड़ता था। इससे न सिर्फ उनका समय और मेहनत खर्च होती थी, बल्कि सेहत पर भी बुरा असर पड़ता था। पानी की कमी के कारण घर के काम, साफ-सफाई और पशुओं की देखभाल तक प्रभावित होती थी।
पानी जीवन की बुनियादी जरूरत है। सुबह से लेकर रात तक हर काम में इसकी जरूरत पड़ती है। इसी सच्चाई को समझते हुए सरकार ने “हर घर जल” के लक्ष्य के साथ जल जीवन मिशन की शुरुआत की, ताकि गांव-गांव तक नल से शुद्ध पानी पहुंचाया जा सके।
इस योजना का लाभ कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड की ग्राम पंचायत खाम्ही के आश्रित ग्राम रोखनी की रहने वाली सुकली बाई को भी मिला है। वे बताती हैं कि उम्र बढ़ने के साथ दूर से पानी लाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया था। नहाने, खाना बनाने और मवेशियों के लिए पानी जुटाना रोज की परेशानी थी। घर में पानी न होने से पूरा दिन इसी चिंता में निकल जाता था।
जल जीवन मिशन के तहत घर में नल कनेक्शन मिलने के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। अब उन्हें पानी के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ता। घर में ही पर्याप्त मात्रा में साफ पानी मिल रहा है, जिससे काम आसान हुए हैं और जीवन ज्यादा सुरक्षित हो गया है।
सुकली बाई ने इस सुविधा के लिए सरकार के प्रति आभार जताया। आज जल जीवन मिशन के जरिए जिले के लाखों घरों तक नल से पानी पहुंच रहा है। इससे लोगों की सेहत सुधरी है, समय की बचत हो रही है और जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आया है। गांवों के समग्र विकास की दिशा में यह योजना एक मजबूत और सराहनीय कदम साबित हो रही है।




