
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में फंसे हुए राहुल को करीब पांच दिन मतलब पूरे 106 घंटे बाद बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया था। इसी तरह की घटना बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मासूम का रेस्क्यू जारी है। रेस्क्यू टीम ने दोपहर 3 बजे तक चट्टानों काे तोड़कर बोरवेल के करीब 45 फीट गहरा गड्ढा खोद लिया है। इसमें पानी निकलना शुरू हो गया है, जिसे मोटर लगाकर बाहर निकाला जा रहा है। अब बच्चे तक पहुंचने के लिए 7 से 8 फीट लंबी सुरंग बनाने का काम किया जाएगा। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन ऑपरेट कर रही है। ब्लास्टिंग एक्सपर्ट से टनल बनाने पर चर्चा हुई।
पूरे मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे सीएम शिवराज ने कहा- प्रशासन को सभी जरूरी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। तन्मय की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी चल रहा है।