मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
कमलनाथ सरकार जाएगी या बचेगी, कल शाम 5 बजे तक हो जाएगा फैसला, सुप्रीमकोर्ट ने दिया आदेश

भोपाल/नई दिल्ली (Fourth Eye Neews) मध्यप्रदेश में मचे राजनीतिक घमासान के बीच सुप्रीमकोर्ट का फैसला आ गया, लेकिन अब भी कमलनाथ सरकार किसी भी तरह से खुद को बचाने में लगी हुई है। वहीं भाजपा भी इस मौके को गंवाना नहीं चाहती है। दरअसल कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने तथा 22 कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफा देने से शिवराज खेमा मजबूत हुआ है।
इसके बाद मचा घमासान सुप्रीमकोर्ट तक पहुंचा जिसकी सुनवाई करते हुए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर से बहुमत परीक्षण को लेकर सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरने के आदेश देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया कल यानि कि 20 मार्च की शाम 5 बजे तक पूरी की जाए