छत्तीसगढ़
नए पैटर्न पर होगी कामधेनु यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं, नोटिफिकेशन जारी
भिलाई : कामधेनु विश्वविद्यालय में बीटेक और बीएफएससी परीक्षाएं इस बार नए पैटर्न पर होगी । यूनिवर्सिटी ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जल्द ही एग्जाम लेने की तैयारी यूनिवर्सिटी कर रहा है। स्टूडेंट्स गुगल फॅार्म में जाकर ऑब्जेक्टिव प्रश्न हल करेंगे । वहीं जिन छात्रों ने नेटवर्क या अन्य किसी तकनीकी समस्या के कारण जो परीक्षा नहीं दे सके हैं उन्हें एग्जाम देने का दोबारा मौका मिलेगा। यूनिवर्सिटी ने कोरोना को देखते हुए पहली बार इस तरह की व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों को राहत मिलेगी। ऐसे छात्रों का साल नहीं खराब होगा। कामधेनु विश्वविद्यालय ने बीटेक और बीएफएससी पाठ्यक्रम के लिए यह बदलाव किया है।