
कोंडागांव : आईटीबीपी 41 वीं वाहिनी के कैंप हड़ेली से आईटीबीपी व डीआरजी की संयुक्त टीम ने कोंडागांव जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान डोडेम पहाड़ी पर एक गुफा के अंदर स्टील बॉक्स में प्लास्टिक शीट से ढंक कर रखी गयी नक्सल सामग्री बरामद की है।
स्टील बॉक्स में प्लास्टिक शीट से ढंक कर रखी गयी नक्सल सामग्री बरामद की है
बॉक्स के अन्दर से 20 किग्रा नक्सल साहित्य, बारूद, नक्सल फ्लेग, बैनर, नक्सल वर्दी का कपड़ा, बैटरी चार्जर, प्राथमिक उपचार किट, आईईडी रिमोट, कैमरा फ्लैश, महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर, सीडी, आरमोरर, टूल, फायरिंग के लिए ट्रेनिंग बुक, कुधूर दल कमाण्डर व कोण्डागांव दल कमाण्डर शोभी, सुमित्रा व रैजू लोहार के पत्र बरामद किया।
ये भी खबरें पढ़ें – सुकमा : नक्सलियोंं ने अपहृत इंजीनियर को मौत के घाट उतारा
इसके साथ ही बॉक्स के अन्दर अतिरिक्त सुरक्षा बल व पुलिस के द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले मिलाप के साधनों की फ्रीक्वेन्सी चैनल नम्बर भी रखे गये थे ताकि सुरक्षा बल की योजनाओं को रिकार्ड कर उन्हें टे्रप किया जा सके। बरहाल नक्सली मंसूबे नाकाम हो गये हैं।