छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : कन्हैया के चुनाव प्रचार में उमड़ रहा जनसैलाब

रायपुर : बूढ़ापारा सत्तीबाजार क्षेत्र में लोगों ने कन्हैया अग्रवाल का खुले दिल से स्वागत किया और चुनाव में वोट देने का विश्वास दिलाया है । इस क्रम में रायपुर दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल आज ने आज सुबह दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद वार्ड में सघन जनसंपर्क किया । प्रचार के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इन्दरचंद धाड़ीवाल, नवीन शुक्ला, अनोपचंद बरडिय़ा सहित कई बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कन्हैया के पक्ष में प्रचार कर समर्थन की अपील की ।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : कुलदीप जुनेजा को हर वर्गों का मिल रहा व्यापक जनसमर्थन

स्वामी विवेकानंद वार्ड क्र. 57 में प्रात: 8 बजे से ही प्रचार में निकले कन्हैया अग्रवाल जी को अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ । प्रचार के दौरान बूढ़ापारा, सत्तीबाजार, सप्रे शाला क्षेत्र, कालीबाड़ी सहित सभी गली मोहल्लों में हर घर में जाकर लोगों से मुलाकात कर सहयोग की अपील की। बदलाव का का नारा लगाते हुए सभी स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह कन्हैया का स्वागत किया और अपना सहयोग-आशीर्वाद प्रदान किया ।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : प्रत्याशी नए बैंक खाते में पहले राशि डालें फिर उससे करें खर्च

अपने चुनाव प्रचार के तहत् दोपहर बाद खूबचंद बघेल वार्ड-67 में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया तथा लोगों ने उनका खुले दिल स्वागत किया । इस मौके पर हरियाण कांग्रेेस के पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने कन्हैैया के साथ प्रचार का मोर्चा सम्हाले रखा साथ क्षेत्र के सुनील शेरके, उत्तम साहू, देवेन्द्र पवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और हजारों नागरिकों ने इस प्रचार को अभूतपूर्व बनाया ।
कन्हैया ने शहर में स्वयं के द्वारा किये गये जनहित के कार्यो को स्मरण दिलाते हुए मतदाताओं को बताया, कि अपनी सेवाभावना को देखते हुए मै आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूं और आप सबका आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा यह मेरा विश्वास है। वार्ड निवासी राजा शर्मा ने कन्हैया अग्रवाल का यह कहकर अभिनंदन किया कि आपके शहर में किये गये कार्यों के कारण लोग आपको जननेता के रूप में पहचानते हैं क्षेत्र के लोग उत्साह के साथ कन्हैया अग्रवाल का स्वागत कर उनके जनसंपर्क कारवां में जुड़ते गये और तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button