खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
आशीष के गोल से दिल्ली यूनाइटेड जीती

दिल्ली यूनाइटेड एफसी ने यहां नेहरू स्टेडियम पर खेले गये फुटबाल दिल्ली सीनियर डिवीजन लीग मुकाबले में यूनाइटेड भारत एफसी को 1-0 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए।
दिल्ली की जीत का आकर्षण मिड फील्ड के खिलाड़ी आशीष मिंज का शानदार गोल रहा। मिंज ने बाएं छोर से तेज रफ्तार से दो रक्षकों को छकाया और बेहतरीन लेफ्टफुटर से विजयी गोल किया। यूनाइटेड भारत ने भरसक प्रयास किया लेकिन लक्ष्य विहीन खेल के चलते दिल्ली के गोल तक नहीं पहुंच सके।
विजेता टीम ने पहला मैच खेलकर दो अंक जुटाए, जबकि यूनाइटेड भारत दो मैचों में एक ड्रॉ और एक हार से एक अंक जुटा पाई है।
दिल्ली फुटबॉल सीनियर लीग में बुधवार को खेले जाने वाले मैचों में अहबाब को दिल्ली टाइगर्स का जबकि गढ़वाल डायमंड को नेशनल यूनाइटेड का सामना करना है।