
कोरबा : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छ.ग.रायपुर के निर्देशानुसार 108 वीं अखिल भारतीय शिक्षुता परीक्षा आगामी माह नवंबर में आयोजित होगी।
ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : सरकारी चावल अफरा-तफरी का मामला
इस संबंध में प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा ने बताया कि उक्त परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन 15 अक्टूबर 2018 तक वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट अप्रेंटिसशीप डाट जीओव्ही डाट इन में आवेदन किया जा सकता है।
2 ) कोरबा : औषधि पौधा का वितरण किया गया
कोरबा : होम हर्बल गार्डन योजना के अंतर्गत निशुल्क औषधि पौधा का वितरण विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम राहा व शासकीय आदिवासी बालक आश्रम राहा में किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार रक्षा हेतु औषधि पौधे उगाए और इस्तेमाल करें।
ये खबर भी पढ़ें – कोरबा : डॉ. अजय शेष ने फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
इसके लिए कार्यकारी संस्था परंपरागत वन औषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ सहयोग संस्था के प्रदेश महामंत्री जानकी प्रसाद पुलस्त, प्रांतीय सचिव निर्मल अवस्थी से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड रायपुर के निर्देश पर विकासखंड पाली के अंतर्गत सुदूर वनांचल बाहुल्य आदिवासी क्षेत्र ग्राम राहा 200 औषधि पौधे व शासकीय आदिवासी बालक आश्रम राहा में करीब 200 औषधि पौधे का वितरण किया। जिसकी देखभाल के लिए आश्रम के बच्चों को निर्देश दिया साथ ही वैद्य जानकी प्रसाद पुलस्त ने बच्चों को गुणकारी औषधि पौधे से हमें क्या क्या लाभ मिलता है इसकी जानकारी विस्तार से बताया।
होम हर्बल गार्डन में लगाए जाने वाले औषधि पौधे की देखरेख हेतु विषम परिस्थितियों को सहन करने की क्षमता रखने वाले पौधे का ही चयन किया जाना चाहिए। जिन पौधों को नमी की आवश्यकता है उनकी मिट्टी की नमी बनाए रखना चाहिए रोग ग्रस्त टहनियों को काटकर अलग कर देना चाहिए। समय.समय पर आवश्यकतानुसार सिंचाई करनी चाहिए। वन औषधियों से प्रभावशाली वह अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए औषधियों के चैन का बहुत महत्व होता है।
https://www.youtube.com/watch?v=ZJ_pmNflWAg