नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ेंगे पर प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे कमलनाथ, पर आखिरी फैसला आलाकमान लेगा
भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेशाध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष के पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब खबरें हैं कि वे नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ेंगे । लेकिन वे प्रदेश अध्यक्ष का पद अपने पास रखेंगे । बताया जा रहा है कि कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बता दिया है । अब फैसला दिल्ली को लेना है। इसके संकेत पहले भी मिले थे, लेकिन उप चुनाव के चलते यह फैसला नहीं हो पाया।
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव तीन महीने के लिए टल गए हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि अब मार्च के महीने में ही यह चुनाव होंगे। प्रदेश अध्यक्ष की कमान उनके पास होने से चुनाव प्रचार की कमान भी नाथ के पास ही होगी। इसी दौरान विधानसभा का बजट सत्र होना है जिसकी अवधि लंबी होगी। इस वजह से नाथ नेता प्रतिपक्ष के रूप में पूरा समय सदन में नहीं दे पाएंगे।