राजधानी में गांजा बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा था युवक,पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में गांजा बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 8 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है। जब्त गांजे की कीमत लगभग 1 लाख रुपए है। घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को भी जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना आजाद चौक में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी राजकुमार सोनकर मूलतः जौनपुर (उप्र) का निवासी है। अलग – अलग ट्रेनों में घुम-घुमकर सामान बिक्री करने का काम करता है। आरोपी गांजा को ओड़िसा से लाना बताया।
गिरफ्तार आरोपी राजकुमार सोनकर ( 22 साल) निवासी भीमपुर पोस्ट व थाना रामपुर जिला जौनपुर (उप्र) है। वर्तमान में स्टेशन रोड लोधीपारा थाना गंज रायपुर में रह रहा था।
19 नवंबर को साइबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी। थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन में सवार है। अपने पास गांजा रखा है। बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने साइबर सेल एवं थाना आजाद चौक की संयुक्त टीम को आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया। टीम के सदस्यों ने बताए वाहन एवं हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान तलाशी लेने पर उसके पास मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया।